माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर पैकेज है। आप इसका उपयोग लेटर टाइप] रिपोर्ट] न्यूज़लेटर] टेबल] फॉर्म] ब्रॉशर और वेब पेज बना सकते है। इस एप्लीकेशन प्रोग्राम का उपयोग कर आप अपने डाक्यूमेंट्स में पिक्चर] टेबल और चार्ट डाल सकते है।
जब हम अपने कम्प्यूटर में Word 2007 को खोलते हैं तो नीचे दर्शाये अनुसार विंडो दिखाई पड़ता है
Microsoft Office button
उपरोक्त विंडो में सबसे ऊपर बायीं ओर का बटन Microsoft Office button कहलाता है।
उपरोक्त विंडो में सबसे ऊपर बायीं ओर का बटन Microsoft Office button कहलाता है।
जब आप इस बटन को क्लिक करते हैं तो एक मेनू दिखाई देने लगता है जिसका प्रयोग आप नया फाइल बनाने, पहले से बने फाइल को खोलने, किये गये परिवर्तनों को save करने आदि के लिए कर सकते हैं।
Quick
Access Toolbar
Microsoft Office button से लगा हुआ बार Quick Access Toolbar कहलाता है। Quick Access Toolbar आपको ऐसे कमाण्ड्स को आसानी से उपलब्ध कराता है जिनका प्रयोग आप अधिकतर करते हैं। इस बार में डिफॉल्ट रूप से Save, Undo, और Redo कमाण्ड्स होते हैं किन्तु यदि आप चाहें तो इसमें अपने मनचाहे कमाण्ड्स जोड़ तथा निकाल सकते हैं।
Title Bar
Quick Access Toolbar से लगा हुआ हिस्सा Title Bar कहलाता है जो कि आपके Document के title को प्रदर्शित करता है।
Ribbon
Quick Access Toolbar के नीचे का भाग Ribbon कहलाता है जिसके ऊपरी हिस्से में अलग अलग टैब्स होते हैं जो कि सामान्यतः प्रयोग किये जाने वाले कमाण्ड्स के ग्रुप्स होते हैं। जब आप इन टैब्स में से किसी टैब को क्लिक करते हैं तो उस टैब से सम्बन्धित अनेक कमाण्ड्स के बटन दिखाई देने लगते हैं।
0 comments:
Post a Comment