MS Word Introduction in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर पैकेज है।  आप इसका उपयोग लेटर टाइप] रिपोर्ट] न्यूज़लेटर] टेबल] फॉर्म] ब्रॉशर और वेब पेज बना सकते है।  इस एप्लीकेशन प्रोग्राम का उपयोग कर आप अपने डाक्यूमेंट्स में पिक्चर] टेबल और चार्ट डाल सकते है। 
जब हम अपने कम्प्यूटर में Word 2007 को खोलते हैं तो नीचे दर्शाये अनुसार विंडो दिखाई पड़ता है


Microsoft Office button
उपरोक्त विंडो में सबसे ऊपर बायीं ओर का बटन Microsoft Office button कहलाता है।

जब आप इस बटन को क्लिक करते हैं तो एक मेनू दिखाई देने लगता है जिसका प्रयोग आप नया फाइल बनाने, पहले से बने फाइल को खोलने, किये गये परिवर्तनों को save करने आदि के लिए कर सकते हैं।

Quick Access Toolbar
Microsoft Office button से लगा हुआ बार Quick Access Toolbar कहलाता है। Quick Access Toolbar आपको ऐसे कमाण्ड्स को आसानी से उपलब्ध कराता है जिनका प्रयोग आप अधिकतर करते हैं। इस बार में डिफॉल्ट रूप से Save, Undo, और Redo कमाण्ड्स होते हैं किन्तु यदि आप चाहें तो इसमें अपने मनचाहे कमाण्ड्स जोड़ तथा निकाल सकते हैं।

Title Bar
Quick Access Toolbar से लगा हुआ हिस्सा Title Bar कहलाता है जो कि आपके Document के title को प्रदर्शित करता है।

Ribbon
Quick Access Toolbar के नीचे का भाग Ribbon कहलाता है जिसके ऊपरी हिस्से में अलग अलग टैब्स होते हैं जो कि सामान्यतः प्रयोग किये जाने वाले कमाण्ड्स के ग्रुप्स होते हैं। जब आप इन टैब्स में से किसी टैब को क्लिक करते हैं तो उस टैब से सम्बन्धित अनेक कमाण्ड्स के बटन दिखाई देने लगते हैं।


Related Posts:

  • How can i upload big file in hindi कई बार हमें बड़ी फाइल्स इंटरनेट पर अपलोड करनी होती है चाहे किसी वेबसाइट पर या किसी ईमेल एड्रेस पर लेकिन इन पर फाइल अपलोड करने की कुछ maximum limit तय … Read More
  • Find all keyboard shortcuts in your computer in hindi कंप्यूटर पर कीबोर्ड से काम करना टाइम बचाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है साथ ही ऐसा करने से आप प्रोफेशनल नजर आते।  विंडोज ऑपरेटिंग सिस्… Read More
  • How to create desktop background slide show in hindi अगर आप अपने डेस्कटॉप के वॉलपेपर से बोर हो जाते है और वॉलपेपर बार-बार सेट करने का आपके पास टाइम नहीं है तो आप अपना इमेज स्लाइड शो बना सकते है जजिसकी … Read More
  • How to create nameless folder in hindi क्या आप लोगो ने कभी बिना नाम का फोल्डर बनाया है अब आप लोग सोचेंगे की के बिना नाम का फोल्डर भी बार सकता है बिलकुल बिना नाम का फोल्डर बनाया जा सकता है।… Read More
  • Delete files or folders without moving recycle bin in hindi जब हम फाइल्स को डिलीट करते है तो वह फाइल  recycle bin में जाकर स्टोर हो जाती है जिससे recycle बिन अनावश्यक रूप से भर जाता है।  अगर आप… Read More

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

297765