अगर आप अपने डेस्कटॉप के वॉलपेपर से बोर हो जाते है और वॉलपेपर बार-बार सेट करने का आपके पास टाइम नहीं है तो आप अपना इमेज स्लाइड शो बना सकते है जजिसकी मदद से आपके दिए हुए टाइम के बाद अपनेआप आपका डेस्कटॉप वॉलपेपर चेंज होता रहेगा। बहुत अपनी फेवरेट इमेजेज का स्लाइड शो बना सकते है।
- इसके लिए आप सबसे पहले डेस्कटॉप पर कही भी खाली जगह पर राइट क्लिक कर personalize ऑप्शन पर क्लिक करे
- तथा अपना सेलेक्टेड इमेजेज का फोल्डर बना कर तैयार रखे।
- उसके बाद desktop background पर click करके browse ऑप्शन की सहायता से अपना फोल्डर सेलेक्ट करे जिसके इमेजेज आपको सेट करवानी है तथा save changes पर क्लिक करे। आप चाहे तो इमेज के चेंज होने का टाइम भी सेट कर सकते है जिसका ऑप्शन उसे बॉक्स में दिया गया है।