How can i upload big file in hindi

कई बार हमें बड़ी फाइल्स इंटरनेट पर अपलोड करनी होती है चाहे किसी वेबसाइट पर या किसी ईमेल एड्रेस पर लेकिन इन पर फाइल अपलोड करने की कुछ maximum limit तय होती है जिनसे बड़ी फाइल होने पर आप उन्हें अपलोड नहीं कर पांएगे। लेकिन फाइल्स  को zip फाइल में कन्वर्ट कर उनका साइज छोटा करके फाइल्स को अपलोड किया जा सकता है।

सबसे पहले यह देखे की आपके पास कोनसा file archiver है. फाइल archive ऐसे प्रोग्राम्स होते है जो आपकी फाइल का साइज reduce करने में हेल्प करते है।  कुछ file archiver है - WinZip, WinRAR, and 7-Zip. उसके बाद वह फोल्डर सेलेक्ट करे जिसका साइज छोटा करना है तथा उस पर राइट क्लिक करें।  राइट क्लिक करने पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमे से आपको 
क्लिक करने पर आपकी फाइल एक अलग फोल्डर में zip lock हो जाएगी और आप उसे इंटरनेट पर अपलोड कर  सकते है. जो इस फोल्डर  करेगा उसे एक फोल्डर को extract करना होगा तभी वो इस फोल्डर की फाइल को देख पाएगा। 



Total Pageviews