How to create nameless folder in hindi

क्या आप लोगो ने कभी बिना नाम का फोल्डर बनाया है अब आप लोग सोचेंगे की के बिना नाम का फोल्डर भी बार सकता है बिलकुल बिना नाम का फोल्डर बनाया जा सकता है। बिना नाम का फोल्डर बना कर आप अपने दोस्तों को हैरान कर सकते है उनके लिए तो यह एक जादू जैसा है मगर इसकी ट्रिक तो आपको पता है ना ।  तो चलिए आज आपको बिना नाम वाला फोल्डर बनाना सिखाते है।

  • सबसे पहले नॉर्मली एक फोल्डर बना ले जैसा की पहले की पोस्ट में आपको बताया था।  फोल्डर बनाने के बाद उस पर राइट क्लिक कर rename पर क्लिक करे।

  • फोल्डर को rename करने के बाद उसमे जो भी नाम दिया गया उसे delete करके उसकी जगह alt key प्रेस करते हुए 0160  number press करे।  Alt +0160 
  • Alt +0160 press करने के बाद enter press करे आपका बिना नाम कर फोल्डर तैयार है। 

Total Pageviews