जब हम फाइल्स को डिलीट करते है तो वह फाइल recycle bin में जाकर स्टोर हो जाती है जिससे recycle बिन अनावश्यक रूप से भर जाता है। अगर आप फाइल्स को permanently डिलीट करना चाहते है जिससे वह कंप्यूटर की मेमोरी में से डिलीट हो जाये और recycle bin में न जाये।
- सबसे पहले उस फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करे जिसे आप डिलीट करना चाहते है।
- फोल्डर को सेलेक्ट करने के बाद कीबोर्ड से shift +delete की एक साथ press करें। ऐसा करने पर एक confirmation box appear होगा जिसमे वह आपसे पूछेगा की surley आप फाइल delete करना चाहते है या नहीं अगर फाइल डिलीट करनी है तो yes बटन पर क्लिक करे अन्यथा no बटन पर क्लिक करे। yes पर क्लिक करने फाइल permanently delete हो जाएगी।