रेल की अंतिम बोगी पर X का चिन्ह क्यों अंकित होता है?


रेलगाड़ी के आख़िरी डिब्बे पर कोई निशान होना जरुरी है ताकि उन पर नजर रखने वाले कर्मचारी को पता रहे की पूरी गाड़ी गुजर गई है। सफ़ेद या लाल रंग से बना यह बड़ा सा X दरअसल आखिरी डिब्बे की निशानी है। इसके अलावा अब ज्यादतर गाड़ियों के अंतिम डिब्बे पर बिजली का एक लैंप भी लगाया जाता है, जो रह-रहकर चमकता है। पहले यह लैंप तेल का होता था लेकिन अब यह बिजली का होता है। इस लैंप को लगाना नियमानुसार आवश्यक है। इसके अलावा इस आखिरी डिब्बे पर अंग्रेजी में काले या लटकाया जाता है। एलवी का अर्थ है लास्ट वहीकल। यदि किसी स्टेशन या सिग्नल केबिन से कोई ऐसी गाड़ी गुजरे जिस पर लास्ट व्हीकल न लिखा हो तो माना जाता है कि पूरी गाड़ी नहीं आ पाई है। ऐसे में आपातकालीन कार्यवाई शुरू हो जाती है।

Total Pageviews