Count Text function in hindi

Example -1 : अगर हमे किसी cell range में से किसी particular text को count करवाना है कि वह कितनी बार टाइप किया गया है तो भी हम countif function को use ले सकते है जैसा की example में दिखाया गया है। जैसे हमे दी गए cell range में से star word count करना है -
Countif Function in Excel, Exactly

Example - 2  :  यदि हमे उन number of cells को काउंट करना है जिनमे star + 1 character हो अर्थात star word के आगे कोई 1 character टाइप हो तो निम्न लिखित formula use करेंगे -
Countif Function, Question Mark

Example - 3 : यदि हमे उन number of cells को काउंट करना है जिनमे star + (any number एंड character) के साथ कोई भी number या character हो तो निम्न लिखित formula use करेंगे -
Countif Function, Asterisk

Example - 4 : countif formula को हम इस तरह तब use कर सकते है जब हमे cell range में से किसी भी तरीके से टाइप किये गए star वर्ड काउंट करना है। star वर्ड के आगे या पीछे क्या टाइप है या उसका alignment क्या इस बात का भी कोई फर्क नहीं पड़ता,काउंट करते समय यह सभी को काउंट करता है। 
Count All Occurrences

Example - 5 : उन सभी cells  को काउंट करना हो  जिनमे कोई text हो-
Count Cells That Contain Text 
Note:  star वर्ड एक example है इसकी जगह कोई भी वर्ड हो सकता है। 

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews