कंप्यूटर का वॉलपेपर चेंज करना। कंप्यूटर पर वॉलपेपर सेट करने के कई करना हो सकते है जैसे आप अपने कंप्यूटर का वॉलपेपर काफी टाइम से देखकर बोर हो गए है या कभी icons वॉलपेपर पर ठीक से नहीं दिखाई दे रहे हो या आपको अपनी संस्था का वॉलपेपर अपने कंप्यूटर पर सेट करना हो। कंप्यूटर पर वॉलपेपर बहुत ही आसानी से सेट किया जा सकता है। हम वॉलपेपर कई तरीकों सेट कर सकते है तो आज हम उन्ही तरीकों को सीखेंगे जो भी तरीका आपको लिए बेस्ट हो उसी से अपने कंप्यूटर का वॉलपेपर चेंज करे।
1st method :
इंटरनेट से download करके वॉलपेपर सेट करना :-
इंटरनेट से वॉलपेपर सेट करने के लिए पहले इंटरनेट से कोई भी आपका मनपसंद वॉलपेपर डाउनलोड कर ले। इंटरनेट से इमेज डाउनलोड करने के लिए इमेज सर्च कर उस पर राइट क्लिक कर save image as पर क्लिक करे। बाई डिफ़ॉल्ट डाउनलोड इमेज downloads फोल्डर में सेव होती है।
अब downloads फोल्डर में जाकर वो इमेज सर्च करे जिसे अपने डाउनलोड की है। उसके बाद इमेज को सेलेक्ट कर उस पर राइट क्लिक करे तथा set as desktop background पर क्लिक करे। ऐसा करने आपके डेस्कटॉप पर वॉलपेपर सेट हो जायेगा।
2nd method :
pre - set वॉलपेपर सेट करना :-
कुछ wallpapers कम्प्यूटर में प्री सेट होते है उसमे डले version के अनुसार जो की बाई डिफ़ॉल्ट सेट होते है। तथा हम उनमे अपनी इमेजेज भी सेट कर सकते है। इसके लिए आपको डेस्कटॉप पर कही भी खाली जगह राइट क्लिक करे तथा personalize option पर क्लिक करने पर एक बॉक्स appear होगा जिसमे से आप किसी भी एक वॉलपेपर सेट को चुन कर अपना वॉलपेपर सेट कर सकते है।