crating a folder in hindi

फोल्डर हमारे कंप्यूटर को organize रखने में हमारी काफी मदद करते है।  फोल्डर एक अटैची के रूप में काम करते जिससे हमे पता होता की कौनसी अटैची में कौनसा सामान रखा है वैसे ही कंप्यूटर में फाइल या प्रोग्राम्स को अलग अलग फ़ोल्डर्स में उनके कार्य के अनुसार रखने पर कंप्यूटर में फाइल्स को ढूढ़ना हमारे लिया बहुत आसान हो जाता है मुख्यतः फ़ोल्डर्स का कंप्यूटर में डेटा को स्टोर करना होता है।  हम किसी फोल्डर के अंदर subfolders भी बना सकते है।  
सबसे पहले वह लोकेशन ओपन करे जहां आपको फोल्डर बनना है आप कई जगह पर फोल्डर बना सकते है जैसे desktop , drives , file explorer , any folder etc . हम डेस्कटॉप पर फोल्डर बनाएंगे।  इसके लिए आप डेस्कटॉप स्क्रीन पर कही भी खाली जगह right क्लिक करे तथा New  ऑप्शन को सेलेक्ट  कर Folder ऑप्शन को सेलेक्ट करे। 












फोल्डर को नाम दे - जैसे ही आप कोई फोल्डर बनाते है तो name का box अपनेआप highlight हो जाता है आप जो चाहें फोल्डर को वो नाम दे सकते है नाम देने के बाद आपको enter press करना है।








 लेकिन कुछ ऐसे characters है जिन्हे आप फोल्डर का नाम देते समय use नहीं कर सकते-
  • ~
  • #
  • %
  • &
  • *
  • {}
  • \
  • :
  • <>
  • +
  • |
  • "
फोल्डर को Rename करना-अगर अपने किसी फोल्डर को कोई गलत नाम दे दिया है और आप चाहते है की फोल्डर का नाम change करना है तो आप F2 key press करे नाम change कर सकते है या आप फोल्डर पर Right Click करके भी Rename ऑप्शन choose कर सकते है। 

फोल्डर को Delete करना-कोई फोल्डर आपके काम का नहीं है और आप उसे computer से हटाना चाहते है तो आप उस फोल्डर को सेलेक्ट कर keyboard से Delete Press करे या फोल्डर पर राइट क्लिक delete ऑप्शन पर क्लिक करे। 

Total Pageviews