Create own shortcut key for a folder or program in hindi

आप जानते है की आप किसी भी फोल्डर या प्रोग्राम या फाइल के लिए खुदकी बनाई गई शॉर्टकट की सेट कर सकते है।  जिससे आसानी से शॉर्टकट का combination press करने पर आपका प्रोग्राम या फोल्डर खुल जायेगा ऐसा करने पर आपके टाइम  बचत होगी ही साथ ही आप प्रोफेशनल भी नजर आते है। कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप आसानी से खुदकी शॉर्टकट की बना सकते है। 
  • सबसे पहले वह प्रोग्राम सेलेक्ट करे जिसकी आपको शॉर्टकट की बनानी हैतथा उस प्रोग्राम पर right क्लिक करे।  राइट क्लिक करने पर एक मेनू दिखाई देगा जिसमे से Properties option सेलेक्ट करे। 













  • Properties पर राइट क्लिक करने पर एक डायलॉग बॉक्स appear होगा जिसमे आपको शॉर्टकट मेनू दिखाई देगा शॉर्टकट मेनू में से Shortcut key option में वो shortcut का combination टाइप करे जो आपको उस प्रोग्राम के लिए सेट करना है जैसे ctrl +alt +l . तथा ok पर क्लिक करे। 














  • अब आप shortcut के throw आसानी से अपना प्रोग्राम ओपन कर सकते है।

Total Pageviews