How to create desktop shortcut in hindi

Desktop icon किसी भी फाइल या प्रोग्राम, सॉफ्टवेयर का शॉर्टकट आइकॉन है जो किसी फोल्डर या ड्राइव में रखा है।  सामान्यतः हम उन फाइल्स या प्रोग्राम्स का शॉर्टकट आइकॉन तैयार करते है जो हमारे बार बार काम आती है तथा जिनको खोलने में टाइम लगता। शॉर्टकट आइकॉन बना लेने से डेस्कटॉप पर बस उस आइकॉन पर एक क्लिक करने पर ही वह प्रोग्राम या फाइल ओपन हो जाती है।  जिससे आपके टाइम की काफी बचत होती है। कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके हम शॉर्टकट आइकॉन तैयार कर सकते है-

1st Method :-
Desktop Menu का Use करके -
  • अपने Desktop पर किसी भी खाली जगह पर Right click करे। अब एक मेनू open होगा जिसमे से new opetion को select करे। new option पर click करने पर एक और मेनू खुलेगा जिसमे Shortcut आइकॉन को select करे। 












  • Shorcut Icon पर क्लिक करने पर एक dialog बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको उस फाइल की location सेट करनी है जिसका आप शॉर्टकट आइकॉन बनाना चाहते है। लोकशन सेलेक्ट करने के लिए आपको browse बटन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने पर एक बॉक्स खुलेगा जिसमे से फाइल या प्रोग्राम सेलेक्ट करना है अगर आप फाइल सेलेक्ट नहीं करना चाहते तो फाइल का path टाइप भी कर सकते है मगर better यही होगा की आप फाइल सेलेक्ट करे क्योकि path टाइप करने में प्रॉब्लम हो सकती है।











  • फाइल की लोकेशन सेलेक्ट करने के बाद एक डॉयलॉग बॉक्स appear होगा जिसमे आपको उस शॉर्टकट आइकॉन का कोई नाम देना होगा तथा finish बटन पर क्लिक करे।


2nd Method :-
File Location का उसे करके -
  • सबसे पहले उस फाइल की Location पर जाये जिसका आपको shortcut तैयार करना है।










  • उस फाइल पर Right क्लिक करे जिसका Shortcut बनाना है right क्लिक करने पर एक मेनू खुलेगा जिसमे से create Shortcut ऑप्शन पर क्लिक करे। ध्यान रखे की राइट क्लिक करने से पहले आपकी फाइल सेलेक्ट होनी  चाहिए











3rd Method :-
File Drag  करके -
  • आप आसानी से किसी फाइल को drag करके भी shortcut icon बना सकते है। इसके लिए बस आपको फाइल की लोकेशन को ओपन कर फाइल डेस्कटॉप पर drag करना है जैसा की image में बताया गया है। 




Total Pageviews