How can i install windows XP on computer in Hindi


How can i install window XP on computer in Hindi:-


vius dEI;wVj es foaMkst XP Mkyus ds fy;s अपने कंप्यूटर की सीडी Drive मे एक्सपी की बुटेबल सीडी डाल दें। कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें और जेसे ही वह स्टार्ट हो जो कीबोर्ड से एफ१० या डीलीट की दबाएं। इसके बाद बूट आर्डर मेन्यू मे जाकर सीडी रोम को सलेक्ट करें। जिससे कंप्यूटर खुलने के बाद सीधे आपके सीडी रोम को ही रीड करें
ये सब करने के बाद जैसे ही आपका कंप्यूटर स्टार्ट होगा और सीडी रोम को रीड करेगा तो एक नीले रंग की स्क्रीन आपके सामने जाएगी। स्क्रीन के सबसे नीचे वाले पार्ट मे कई फाइल्स के नाम एक के बाद एक आते रहेंगे।
कुछ देर बाद आपके सामने वेलकम टू सेटअप स्क्रीन आएगी इसमे आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगे। पहले ऑप्शन मे विंडोज को ओपन करने के लिए एंटर दबाएं, दूसरे ऑप्शन मे रिपेअर करने लिए आर दबाएं और तीसरे ऑप्शन मे बाहर आने के लिए एफ३ दबाएं लिखा होगा।
यहां एंटर दबाएं जिसके बाद विंडोज एक्सपी की स्क्रीन आएगी। इसके बाद एफ दबाएं।
अब हार्डडिस्क का पार्टिशन दिखाई देगा आप जिस भी पार्टिशन पर विंडोज एक्सपी को इंस्टॉल करना चाहते है उसे सिलेक्ट करके एंटर दबाएं। अगली स्क्रीन पर आपको पोजिशन मिलेंगी पहले से सिलेक्ट होगा। आप इसी पर एंटर दबा दें।
एक बार जब आप एंटर दबा देंगे तो वह डइव को फॉमेट कर देगा और सेटअप फाइल्स हार्ड डिस्क मे कॉपी हेना शुरू हो जायेंगी।
थेIडी देर मे कंप्यूटर के रीस्टार्ट होने के बाद विंडोज एक्सपी ग्राफिकल इंटरफेस आएगी। फिर कुछ देर बाद आपको लेंग्वेज का ऑप्शन दिखेगा यहां आप नेक्स्ट पर क्लिक हर दें। इसके बाद पर्सनेलाइज्ड यूअर सॉफटवेयर स्क्रीन आएगी। यहां आप अपना नाम लिखे। ऑगेनाइजेशन का नाम खाली छोड़ दें। अब फिर से नेक्स्ट पर क्लिक करें जिसके बाद यूअर प्रोडक्ट का ऑप्शन आएगा। यहां सीडी के साथ मिली सीडी की को डाले नेक्स्ट दबाने पर कंप्यूटर नेम और एडमिनिस्ट्ेटर स्क्रीन आएगी। अब कंप्यूटर नाम डालने के बाद नेक्स्ट दबाने पर आपके सामने डेट और टाइम की सेटिंग का डायलॉग स्क्रीन आएगी। यहां अपने कंप्यूटर की डेट और टाइम सेट कर ले

अब नेक्स्ट दबाने पर विंडोज एक्सपी अपके नेटवर्क सॉफटवेयर को इंस्टॉल करने लगेगा। इसके बाद नेटवर्क सेटिंग स्क्रीन आपके सामने जाएगी। यहां आप डिफॉल्ट सेटिंग टिपीकल सेटिंग्स को ही सिलेक्ट रहने दें और नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद वर्कग्रुप कंप्यूटर डोमेन आएगा। यहां भी आप बिना कुछ चेंज किए नेक्स्ट दबाएं। इसके बाद विंडोज कई बची हुई फाइल्स को कॉपी करेगा।


अब कुछ देर बाद आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट हो जाएगा जिसके बाद डिस्प्ले सेटिंग्स बॉक्स आएगा। यहां आप ओके दबाएं। हेल्प प्रोटेक्ट यूअर पीसी स्क्रीन मे हेल्प प्रोटेक्ट माई पीसी बाई टर्निग ऑप्शन को सिलेक्ट करें। नेक्स्ट बटन दबाएं इसके बाद चेकिंग इंटरनेट कनेक्टिविटी स्क्रीन आएगी। यहां आप स्कीप को सलेक्ट करें। अब रेडी टू रजिस्टर विद माइक्रोसॉफ्ट स्क्रीन जाएगी। यहां आप नो नॉट एट दिस टाइम ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
नेक्स्ट दबाने पर आपके सामने हू विल यूज दिस कंप्यूटर स्क्रीन जाएगी। यहां आप एक से लेकर पांच यूजर्स तक के नाम डाल सकते हैं। इसके बाद नेक्स्ट और अगली स्क्रीन पर फिनिश दबाएं।
आपके सामने विंडोज का डेस्कटॉप जाएगा। और आपकी विंडोज डल जाएगी।











Related Posts:

  • Cost Centre and Cost Category in Tally क्या आप जानते है Tally.ERP 9 की मदद से आप आसानी से अपने प्रत्येक संगठनात्मक इकाइयों (एक विभाग, एक कर्मचारी आदि) लिए लागत का अलग से आवंटन कर… Read More
  • CPU and Computer Memories in Hindi CPU  का  Central Processing Unit पूरा नाम है।  C- Control केंद्रीय  P- Processing संसाधन  U- Unit इकाई  सी पी… Read More
  • Download NCERT Books राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्  (NCERT) की books Online पढ़ी जा सकती है तथा इन्हें download भी किया जा सकता है NCERT की सभी… Read More
  • Use Multiple Price Level in Tally in Hindi Multiple price level tally का  एक impotant feature है जिसकी सहायता से टैली में विभिन्न तरह के products की लिस्ट उनकी price के साथ बनाई जा स… Read More
  • Online Newspaper Reading internet पर हम अखबार भी पढ़ सकते है. कई बार ऐसा होता है हमे newspaper नहीं मिल पाता या हमे कोई और newspaper पढ़ना हो जो हमारे पास नहीं है तो टेंशन क… Read More

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

297814