Unlock Pdf In Hindi

Unlock Pdf In Hindi:-

जब हम कंप्यूटर और इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार हम अपनी किसी जानकारी को PDF फाइल के रूप में अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करते हैं जिसका इस्तेमाल हम अपनी ज़रूरत के अनुसार बाद में कभी भी करते रहते हैं ये इस्तेमाल उस फाइल को पढने के रूप में भी हो सकता है या फिर ज़रूरत के अनुसार उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। इन्टरनेट से डाउनलोड किये गए किसी PDF फाइल में कई बार होता ये है की उस फाइल को आप अपने कंप्यूटर में खोल के पढ़ तो सकते हैं लेकिन उसका प्रिंट-आउट नहीं निकाल सकते हैं क्यों की वो पासवर्ड से सुरक्षित रहता है यानि उसको प्रिंट करने के लिए आप को पासवर्ड की ज़रूरत होती है जो आप के पास नहीं होता है  


अगर इस तरह की समस्या कभी आप के सामने आये तो आप www.freemypdf.com की मदद ले सकते हैं । इस वेबसाइट पर अपने PDF फाइल को अपलोड करें और फिर वहा से जब आप दुबारा डाउनलोड कीजियेगा तो उस फाइल का पासवर्ड हट चूका होगा और आप उस फाइल का प्रिंट आउट ले सकते हैं ।इस वेबसाइट के द्वारा सिर्फ उसी फाइल को अन-लॉक किया जा सकता है जो सिर्फ प्रिंट आउट के लिए लॉक हो  

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews