How can i know all about installed windows version in hindi:-
आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाल विंडो का version अगर आप को मालूम नहीं है तो एक बहुत ही आसान तरीका है जिसके द्वारा आप किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाल विंडो के वर्सन को जान सकते हैं । सबसे पहले रन बॉक्स को खोलेंA रन बॉक्स को खोलने के लिए विंडो बटन और R को एक साथ दबाएँ । रन बॉक्स खुलने के बाद उसमे winver टाइप करे और इंटर दबा दें ।
इंटर दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा जिसमे आप के कंप्यूटर में इंस्टाल विंडो के वर्सन की पूरी जानकारी होगी ।
0 comments:
Post a Comment