How can i use print screen in hindi

print screen एक दूसरा तरीका screen capture, screenshot,तथा स्क्रीन की  picture लेने का। स्क्रीन की picture capture करने के कई कारण हो सकते है जैसे picture upload करना, picture मेल करना notes में use लेना आदि। इसके लिए keyboards पर print screen का बटन दिया होता।  अगर आप प्रिंट स्क्रीन से स्क्रीन की इमेज कैप्चर करना चाहते है तो दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिए -

  • सबसे पहले कंप्यूटर पर वो स्क्रीन ओपन करे जिसका आपको स्क्रीनशॉट लेना है।  स्क्रीन ओपन करने के बाद keyboard से print screen key press करे। 

  • print screen key press करने के बाद MS Paint ओपन करे तथा उसमे paste कर दे। 

  • पेस्ट करने के बाद आप इमेज को file >>save ऑप्शन में जाकर कोई नाम देकर सेव कर दे।  इमेज सेव होने  पर आपका print screen successfully done हो जायेगा। 

Total Pageviews