क्या आप जानते है की आप कंप्यूटर डेस्कटॉप icons को अपने अनुसार small (छोटा ), large (बड़ा) तथा invisible (अदृश्य ) कर सकते है। डेस्कटॉप icons काफी छोटे होने वजह से किसी भी प्रोग्राम या ढूढ़ने में समय लगता है यह प्रॉब्लम दूर करने के लिए आप आप अपने अनुसार icons को सेट कर सकते है। कुछ बहुत ही आसान स्टेप्स फॉलो करके -
- इसके लिए आप सबसे पहले डेस्कटॉप पर कही भी खाली जगह पर क्लिक करे जो मेनू appear होगा उसमे से view ऑप्शन पर क्लिक करे।
- view ऑप्शन पर क्लिक करने पर कुछ और menu दिखाई देंगे इसमें से जो पहले तीन ऑप्शन है उनसे आप icons की साइज को चेंज कर सकते है।
- तथा जो बाकी के ऑप्शन है उन पर check मार्क करके आप icons को hide कर सकते है।
- तथा वापस उन्ही पर क्लिक कर icons शो किये जा सकते है।