How can i install fonts in hindi

Fonts के द्वारा हम किसी भी document या file को और भी ज्यादा creative तथा stylish बना सकते है। फ़ॉन्ट्स का use करके हम किसी भी document को और भी professional बना सकते है।  तो हम क्यों लिमिटेड फ़ॉन्ट्स में अपना काम चलाए तो फ़ॉन्ट्स install कीजिए और अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ाइए।  फ़ॉन्ट्स को हम डाउनलोड कर सकते है या किसी source से कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है।  तो आइए आज फ़ॉन्ट्स इनस्टॉल करना सीखते है।

  • आप इंटरनेट पर फ़ॉन्ट्स डाउनलोड करने के लिए विभिन्न साइट्स search कर सकते है।  इंटरनेट पर बहुत से ऐसी साइट है जो free फ़ॉन्ट्स डाउनलोड करने की सुविधा देती है तथा इनपे कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं करना होता। फ़ॉन्ट्स डाउनलोड करने के लिए कुछ पॉपुलर साइट्स है - Dafont, Google Fonts, Font Squirrel, 1001 Fonts, and fonts.com











  • आप अपनी choice के अक्कोर्डिंग फॉन्ट डाउनलोड कर सकते है।  mostly फ़ॉन्ट्स ZIP format में डाउनलोड होते है। फ़ॉन्ट्स को ऐसी जगह डाउनलोड करे जहां से वह easily मिल जाये।  जैसे डेस्कटॉप  ZIP file डाउनलोड करने के बाद उसे extract कर ले 















 अब आप extract फाइल को कॉपी करके Fonts folder में पेस्ट का दे।  fonts folder को ओपन करने के लिए run बॉक्स में fonts टाइप करके एंटर प्रेस करे। या माउस से fonts folder में drag करे।








Total Pageviews