अगर आप अपने किसी फोल्डर या फाइल जिसमे कोई sensitive information हो जिसे आप किसी के साथ share नहीं करना चाहते है या आपको डर है की कहि ये फाइल या फोल्डर delete या किसी और जगह move ना हो जाये तो आप उन्हें hide कर सकते है जिससे वह किसी को दिखाई नहीं देगा। और बहुत ही आसानी से किसी भी फोल्डर को hide किया जा सकता है।
- फोल्डर को सेलेक्ट करे जिसे Hide करना है उस पर राइट क्लिक करके properties ऑप्शन पर क्लिक करे। डॉयलॉग बॉक्स appear होगा जिसमे general menu में hidden ऑप्शन पर चेक मार्क करे। तथा OK अपर क्लिक करने पर आपका फोल्डर hide हो जायेगा।
- फोल्डर को unhide करने के लिए my computer ओपन करे। view tab में hidden items ऑप्शन पर चेक मार्क करे। सभी hide files unhide हो जायेगी।