क्या आप जानते है की किसी भी video के किसी भी scene को आप as a image save कर सकते है। आप उस image को wallpaper के रूप में सेट कर सकते है या किसी को send कर सकते है अन्य किसी रूप में काम ले सकते है।
- video का screenshot लेने के लिए सबसे पहले उस video को विंडोज मिडिया प्लयेर (WMP) या VLC में ओपन करे। उसके बाद जिस scene का screenshot लेना है उस जगह pause करे। उसके बाद keyboard से print screen key प्रेस करे। प्रिंट स्क्रीन करने पर वह कॉपी होकर आपके कंप्यूटर के clipboard में स्टोर हो जायेगा।
- इमेज को सेव करने के लिए। कॉपी हुई इमेज को सेव करने के mspaint को ओपन करके उसमे पेस्ट (ctrl + v )कर दे। इमेज के पेस्ट होने पर उसे अपने अक्कोर्डिंग crop या adjust कर save (ctrl + s ) कमांड से सेव कर ले जहां आप सेव करना चाहते है।