How can i change folder icon in hindi

अगर आप अपने फोल्डर वो ही पुराना आइकॉन देखकर बोर हो गए तो अपने फोल्डर का आइकॉन चेंज कर लीजिए।  हम अपने फोल्डर का आइकॉन अपने अक्कोर्डिंग चेंज कर सकते है वो भी बहुत ही आसान तरीके से।  तो चलिए आपको आज फोल्डर का आइकॉन चेंज करना सिखाते है।

  • जिस फोल्डर का आइकॉन चेंज करना है उस को सेलेक्ट कर उस पर राइट क्लिक करे तथा properties ऑप्शन को choose करे। 


















  • properties ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर एक डॉयलॉग बॉक्स दिखाई देगा जिसमे से customize menu पर क्लिक कर change icon पर क्लिक करे। 

















  • change icon पर क्लिक करने पर एक डॉयलॉग बॉक्स appear जिसमे से आप जो चाहे ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है। 














  • अपने जो आइकॉन सेलेक्ट किया होगा आपका फोल्डर वैसा ही दिखाई देगा। 

Total Pageviews