अगर आप अपने फोल्डर वो ही पुराना आइकॉन देखकर बोर हो गए तो अपने फोल्डर का आइकॉन चेंज कर लीजिए। हम अपने फोल्डर का आइकॉन अपने अक्कोर्डिंग चेंज कर सकते है वो भी बहुत ही आसान तरीके से। तो चलिए आपको आज फोल्डर का आइकॉन चेंज करना सिखाते है।
- जिस फोल्डर का आइकॉन चेंज करना है उस को सेलेक्ट कर उस पर राइट क्लिक करे तथा properties ऑप्शन को choose करे।