Edit PDF Easily in Hindi


पीडीएफ यानि पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट फाइल्स को एक्सचेंज करने का सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है, क्योकि इसमें फॉर्मेट नहीं बदलता , इसे आसानी से एडिट नहीं किया जा सकता, फाइल का साइज मूल फाइल से कम रहता है और इसे किसी भी प्लेटफॉर्म पर ओपन किया जा सकता है। यही वजह है कि बिल, लीगल डाक्यूमेंट्स और सरकारी फॉर्म्स के लिए ज्यादातर इसी फॉर्मेट का इस्तेमाल होता है। कई बार हमें पीडीएफ के कंटेंट को एडिट करने की जरूरत होती है। जैसे किसी फाइल को ऑनलाइन शेयर करने से पहले आप उसमें से अपने बैंक का अकाउंट नबर या फिर मोबाइल नबर हटाना चाहें। या कई बार रीड ओनली फाइल में आप किसी फॉर्म एंट्री को भरना चाहते हैं। एक्रोबेट रीडर के सामान्य फीचर्स में इस से ऐसा आसानी से कर सकते हैं। 
पीडीएफ को यू करें एडिट या फिर उसे बनाए फिलेबल फॉर्म इसके लिए यह वेब पता ओपन कीजिएwww.pdfescape.com लीजिए, यहा आप उस पीडीएफ को ब्राउज कर लीजिये , जिसे आप एडिट या फिल करना चाहते हैं। यहां आपको एक बार में 10 एमबी साइज या अधिकतम 100 पेज की उपलब्ध होती है। अपलोड होने के बाद आपको फाइल कई ऑपशन्स के साथ दिखाई देने लगती है। आप इसे आसानी से एडिट या फिल कर सेव कर सकते है

Total Pageviews