Download Facebook Video

क्या आप अपने या अपने दोस्तों के फेसबुक अकाउंट पर मौजूद वीडियोस को ऑफलाइन देखने के लिए इन्हे अपने कम्प्यूटर या मोबाइल में सेव करना चाहते है ? फेसबुक सीधे ही इन्हे डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध नही कराता , लेकिन इन्हे थर्ड पार्टी एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सेव किया जा सकता है। थर्ड पार्टी एक्सटेशन के इस्तेमाल में भी समस्या यह आती है कि या तो ये पीसी को स्लो कर देते हैं, या फिर अनचाहे विज्ञापन दिखाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में इन्हें डाउनलोड करने का आसान उपाय भी है। आप महज एक आसान सी वेबसाइट का इस्तेमाल कर उसमें वीडियो का लिंक डालिए। आपके क्लिक करते ही आपका पंसदीदा विडिओ आपके कंप्यूटर या फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। 
यू कीजिए फेसबुक पर मौजूद वीडियो को डाउनलोड:-
इसके लिए आप सबसे पहले नीचे दिया गया वेब पता ओपन कीजिए http://en.savefrom.net/ इसके बाद आप गूगल क्रोम पर फेसबुक के वीडियो पर जाइए और उस पर राइट क्लिक कीजिए। यहां आपको copy link address का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कीजिए और एड्रेस को ऊपर दिए गए वेबपेज की बार में पेस्ट कर दीजिए। उसके सामने तीर के निशान पर क्लिक करते ही आपका ही आपका विडिओ डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। यह वेबटूल फेसबुक ही नहीं, सकता है। बल्कि यूट्यूब , dailymotion जैसी कई वेबसाइट के विडिओ डाउनलोड कर सकता है

Total Pageviews