पोस्टकार्ड कब चलन में आए?


पोस्टकार्ड कब चलन में आए? पहला पोस्टकार्ड किसने किसको भेजा था?
स्टकार्ड का चलन इंग्लैंड से शुरू जो लेखक ने खुद अपने नाम पर लिखा था। शायद यह उसी समय शुरू हुई डाकसेवा पर व्यंग्य था। इस पर "पैनी ब्लैक' डाक टिकट लगा था, जो शायद दुनिया का पहला डाक टिकट था। यह पहला पोस्टल कार्ड नहीं था। पोस्ट कार्ड और पोस्टल कार्ड में अंतर है। पोस्टकार्ड सामान्य कार्ड है, जिसपर डाक टिकट लगाकर भेजते हैं। पोस्टल कार्ड डाक विभाग जारी करता है, जिस पर डाक की कीमत छपी हुई रहती है। पोस्टकार्ड का इस्तेमाल आज पिक्चर पोस्टकार्ड या व्यवसायिक संदेशों के लिए भी होता है। 1869 को ऑस्ट्रिया-हंगरी के डाक विभाग ने जारी किया। इसके बाद दूसरे देशों में इसकी शुरुआत हो गई। पोस्टकार्ड आज संग्रह की वस्तु भी हैं। इनके अध्ययन और

संग्रह को डेल्टायलॉजी भी कहा जाता है।

Total Pageviews