creating email id


ई - मेल id बनाना :-


ईमेल क्या है ईमेल की क्या आवश्यकता है और ईमेल एड्रेस क्या होता है :-
इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) को शोर्ट में ईमेल कहते है, कोई भी डाक या पत्र जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा गया हो उसे ईमेल कहा जाता है. डाक भेजने के तरीके से तो आप परिचित ही होंगे पहले आप कोई लिफाफा लेते है और एक कागज पर अपना पत्र लिखते है और उसे लिफाफे में बंद करके डाक खाने में जा के वह उसे डाल देते है और डाक विभाग उस पत्र को दिए गए पते पर पंहुचा देता है. लेकिन इसमें समय की बर्बादी टिकट का खर्चा और पत्र खोने का भी डर बना रहता है. ईमेल में न तो टिकट का खर्चा न डाक खाने जाने की जरुरत और न ही पत्र खोने का डर आप कुछ ही समय में दुनिया में कभी भी कही भी ईमेल भेज सकते है और यदि किसी ने आपको ईमेल भेजा है तो आप कुछ समय में उसे प्राप्त भी कर सकते है. और सबसे अच्छी बात ईमेल की सेवा बिलकुल मुफ्त (फ्री) होती है. 

ईमेल की क्या आवश्यकता है ! Why Email?
आजकल लगभग हर जगह ईमेल एड्रेस (Email Address) माँगा जाता है 
जैसे - यदि आप किसी बैंक में खता खोलना चाहते है या फिर मोबाइल का कनेक्शन लेना चाहते है या प्लेन की टिकट लेना चाहते है और स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है या अपने दोस्तों और परिवार वालों से सम्पर्क बनाये रखना चाहते है तो ईमेल एड्रेस काफी उपयोग में आता है.

इन्टरनेट पर कई तरह की ईमेल सेवायें उपलब्ध है ! Free Available Email Services
जैसे :- जीमेल (Gmail), याहू मेल (Yahoo Mail) , हॉटमेल (Hot Mail)

ईमेल एड्रेस क्या है What is an e-mail address in hindi
ईमेल एड्रेस के तीन हिस्से होते है उदाहरण :- abc@xyz.com
इसमें abc यूजर का नाम होता है जैसे आप अपना email address पर अपना नाम दे सकते है (rahul@gmail.com)
दूसरा है @ यह सभी ईमेल एड्रेस में उपयोग होता है इस का मतलब है (पर स्थित)
xyz.com यह एक डोमेन का नाम है.

अब जानते एक ईमेल आईडी कैसे बनायें ! How to make an e-mail id in hindi
ईमेल आईडी के लिए तीन वेबसाइट के नाम ऊपर दिए गए है जिनमे सबसे अधिक उपयोग में ली जाने वाली www.gmail.com और www.yahoo.com और सबसे कम उपयोग में ली जाने वाली www.hotmail.com है.
ईमेल आईडी बनाने का तरीका सभी वेबसाइट में लगभग एक जैसा ही है हम आपको जीमेल पर बनाना सिखायेंगे तो आइये सीखते है.

सबसे पहले निम्न साईट पर जाएँ www.gmail.com :-
यह आपके सामने निचे दिए गए चित्र के अनुसार दिखाई देगा इसमें आपको निचे जो लाल रंग का डिब्बा बना हुआ है उस में लिखा है Create account पर क्लिक करना है. 


जैसे ही आप क्लिक करेंगे यह आपके सामने निचे दिए गए चित्र के अनुसार दिखाई देगा इसमें आपको एक फॉर्म दिखाई देगा इसमें आपको मांगी गई जानकारी भरनी है.


इसके बाद Next Step पर क्लिक करें आपके सामने निम्न प्रकार यह दिखाई देगा और आपको बधाई सन्देश देगा आपके ईमेल अकाउंट बनने का.



अब आपका ईमेल अकाउंट बन गया अब आप फिर से gmail पर जाएँ और अपना ईमेल और पासवर्ड डाले और ईमेल भेजें और प्राप्त कर सकते है. 








Related Posts:

  • Balance Sheet Report in Tally Percentage Column के साथ Balance Sheet Report देखने के लिए - Go to Gateway of Tally >> Balance Sheet >> F12: Configure Configuratio… Read More
  • EXPORT REPORTS TO EXCEL IN HINDI टैली के EXPORT FEATURE को USE करके आप टैली के डेटा को EXCEL SHEET में EXPORT कर सकते है।  टैली में डेटा EXPORT करने के बाद आप उसे ईमेल क… Read More
  • सूर्य सबसे पहले किस देश में निकलता है ? इस सवाल का जवाब समझना आसान नहीं है, क्योंकि धरती घूमती रहती है। है। इसलिये सबसे पहले कौनसा इलाका सूर्य के सामने आता हिअ , यह कह पाना मुश्किल है।… Read More
  • Profit and Loss Account Report  Profit and Loss A/C  देखने के लिए - Go to Gateway of Tally >>  Profit and Loss A/C   Profit and Loss A/C&n… Read More
  • Stock Summary Report in Tally Stock Summary एक Statement है जो की किसी Particular Date पर Stock in Hand की स्थिति बताता है। Stock Summary के द्वारा हम किसी भी Product के Closing … Read More

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

297729