कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास दो तीन ऐसी पीडीएफ फाइलें होती हैं जिन्हें हम अलग अलग नहीं परंतु एक साथ रखना चाहते हैं. उदाहरण के लिए मान लीजिए gekjs ikl pkj izkstsDV Qkby gS ftUgs ge अलग अलग रखने की बजाय यदि एक ही फाइल के रूप में रख लिया जाए तो बाद में खोजने मे आसानी रहती है.
उसी तरह से कभी कभी किसी बड़ी पीडीएफ फाइल के dqN पन्ने ही हमारे लिए काम के होते हैं और तब ईच्छा होती है कि क्यों ना उतने पन्ने अलग से संग्रहित कर लिए जाएँ. इसके लिए पीडीएफ फाइल को तोड़ना पड़ सकता है. लेकिन ऐसा हो कैसे?
इसके लिए आप ilovepdf.com की मदद ले सकते हैं. आपको कई पीडीएफ फाइलों को जोड़कर एक बड़ी पीडीएफ फाइल बनाने अथवा किसी बड़ी पीडीएफ फाइल को vyx vyx Qkbyks ds #i es बाँटने की सुविधा प्रदान करती है.
हाँ लेकिन यह साइट 8 एमबी से बड़ी फाइल नहीं बनाती, तो यह ध्यान में रखना पड़ता है. दूसरी बात यह है कि पीडीएफ बनने के बाद उसकी डाउनलोड लिंक भी केवल 15 मिनट तक ही उपलब्ध रहती है. इसलिए पीडीएफ बनाने के बाद तुरंत डाउनलोड करना ना भूलें.
0 comments:
Post a Comment